लोगों की जान ले रहे Corona Virus ने बचाई कमलनाथ की सरकार!

img

नई दिल्ली॥ मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार को बड़े नाटकीय ढंग से शुरू हुआ और स्थगित भी हो गया। सत्र राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ। इस बीच विपक्ष ने आपत्ति जताई और राज्यपाल अपना अभिभाषण पूरा किए बिना 1 मिनट में ही सदन से चले गए।

इसी के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। समझा जा रहा है कि कोरोना के ख़तरे की वजह से सत्र स्थगित किया गया। इसी के मद्देनज़र बिहार विधानसभा का बजट सत्र भी आज ही समाप्त हो रहा है। हालांकि CM कमलनाथ ने सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र लिख कर कहा कि कर्नाटक में ‘बंदी’ के रूप में रखे गए विधायकों की अनुपस्थिति में सदन में शक्ति परीक्षण संभव नहीं है।

इस सब घटनाक्रम के बीच सदन स्थगित होने से सरकार पर मंडराया ख़तरा फिलहाल टल गया है, लेकिन ख़त्म नहीं हुआ है, क्योंकि 31 मार्च से पहले बजट पास करना आवश्यक है। यदि कमलनाथ सरकार इसमें नाकाम रहती है तो भी सरकार गिर सकती है।

आज राज्यपाल को सदन में अपना अभिभाषण पढ़ते हुए एक मिनट ही हुआ था कि BJP विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल ऐसी सरकार का अभिभाषण पढ़ रहे हैं जो अल्पमत में है।

पढ़िए- चीन से पैदा हुआ मौत का वायरस फिर भी दुनिया कर रही है चीन तारीफ, जानें वजह

हालांकि राज्यपाल ने बाद में विधायकों से अपील की कि वह नियमों का पालन करें और शांति से काम लें। उन्होंने विधायकों से लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए संवैधानिक परंपराओं का पालन करने का आग्रह भी किया। इस अपील के बाद राज्यपाल विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के साथ सदन से बाहर निकल गए। राज्यपाल के जाने के बाद सदन में नारेबाजी और हंगामा हुआ।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही व्यापक जनहित में 26 मार्च तक स्थगित कर दी। इससे पहले बैठक शुरू होने पर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का गान हुआ। इसके बाद विधायकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। Corona Virus के खतरे के मद्देनजर कई विधायक अपने चेहरे पर मास्क लगाकर विधानसभा में पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष की घोषणा के अनुसार विधायकों को ये मास्क विधानसभा प्रबंधन द्वारा प्रदान किए गए थे।

Related News