मणिपुरी महिला के मुंह पर थूक कर कहा CORONA VIRUS, केस हुआ दर्ज

img

नई दिल्ली ।। दिल्ली पुलिस CORONA को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई कर रही है। साउथ दिल्ली में एक शख्स ने मणिपुर महिला पर थूककर उसे CORONA कहा था। पुलिस ने आरोपी शख्स के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति के विरूद्ध आईपीसी की धारा 509 के अंतर्गत केस दर्ज़ किया है।

आरोपी ने रविवार रात उत्तरी दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक मणिपुरी महिला पर थूक कर उसे “CORONA” कहा था। CORONA से प्रभावित इटली से बीते सप्ताह वापस लाकर दिल्ली स्थित आईटीबीपी के पृथक केंद्र में रखे गए 35 वर्षीय व्यक्ति को पिता के अंतिम संस्कार करने के लिए बाहर जाने की अनुमति दी गई। उक्त व्यक्ति में अभी तक CORONA से संक्रमित होने के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने विशेष सहानुभूति वाली परिस्थितियों में व्यक्ति को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी। अफसरों ने बताया कि 5 दिन के भीतर व्यक्ति की दो बार जांच की गई और राज्य के अफसर उसकी निगरानी कर रहे हैं।

पढ़िए-सावधान- CORONA VIRUS का यह पहला चरण, सबसे बुरा समय आना बाकी

व्यक्ति को आईटीबीपी पृथक केंद्र से बाहर जाने की अनुमति 20 मार्च को दी गई और राज्य सरकार उस पर निगरानी रख रही है। व्यक्ति उन 218 भारतीयों के समूह का हिस्सा था, जिन्हें मिलान से 15 मार्च को वापस लाया गया था। व्यक्ति की निजता का सम्मान का करते हुए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई।

Related News