इस मस्जिद से पूरे विश्व में फैला CORONA VIRUS, जानिए क्या है सच्चाई

img

नई दिल्ली॥ कुआलालंपुर के सिरी पेतालिंग (मलेशिया देश) क्षेत्र में स्थित मस्जिद से CORONA VIRUS विश्व के कई देशों में फैलने के चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है। इस मस्जिद में CORONA VIRUS के संक्रमण का सबसे खतरनाक स्तर पर फैला है।

आपको बता दें कि बीते 27 फरवरी से एक मार्च तक इस मस्जिद में एक आयोजन हुआ था। इसमें कुल 16 हजार लोग शामिल हुए थे, जिसमें 1,500 लोग विदेशी थे। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री अधम बाबा ने बताया कि इस मस्जिद के आयोजन से फैले VIRUS की चपेट में आकर मंगलवार को 34 साल के एक मलेशियाई नागरिक की मौत हो गई।

मलेशिया में अभी तक CORONA VIRUS से सन्क्रमण के 673 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से दो तिहाई VIRUS का संबंध इस मस्जिद से है। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मस्जिद में चार दिन तक एक इवेंट हुआ था और इसी इवेंट से पूरे शहर में संक्रमण फैला है। अभी तक साफ नहीं है कि यहां CORONA VIRUS कौन लाया।

पढि़ए-इन ब्‍लड ग्रुप वालों को हो रहा CORONA VIRUS, इस ग्रुप वालों को है सबसे ज्‍यादा खतरा

Related News