Corona Virus का आतंक, ईरान में फंसे 340 हिंदुस्तानी मछुआरे, मोदी सरकार से की ये अपील

img

नई दिल्ली॥ Corona Virus के खौफ के चलते ईरान में हवाई सेवाएं बंद होने से 340 भारतीय मछुआरे वहां फंस गए हैं। अब गुजरात सरकार ने मोदी सरकार से मछुआरों को वापस लाने की अपील की है। गुजरात और तमिलनाडु राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से ईरान के बंदरगाह पर फंसे मछुआरों को स्वदेश लाने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि ईरानी अफसरों ने Corona Virus के खतरे के चलते बंदरगाह के आसपास स्थित हवाई अड्डे बंद कर दिए हैं और लोगों को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। गुजरात के मंत्री रमन पाटकर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को गुरुवार को ईमेल लिखकर उनसे मछुआरों को वापस लाने का आग्रह किया।

पाटकर ने लेटर में बताया कि मछुआरे ईरान के होरमोजगन प्रांत में स्थित बांदर-ए-चिरु में फंसे हैं और ईरानी अफसरों द्वारा हवाई अड्डे सील किए जाने और लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दिए जाने के कारण स्वदेश वापस आने में अक्षम हैं। पाटकर ने पत्र में लिखा, “Corona Virus संक्रमण फैलने के भय के कारण लगभग 340 मछुआरे ईरान के बांदर-ए-चिरु में फंसे हैं जिनमें ज्यादातर गुजरात राज्य के हैं। उन्हें देश से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने वापस लौटने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने का अनुरोध किया है। मेरी विनती है कि इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

पाटकर ने कहा कि फंसे हुए मछुआरों में से बहुत से उनके चुनावी क्षेत्र उमरगाम और वलसाड जिले के आसपास के क्षेत्रों के हैं। BJP के पाटकर ने कहा 340 मछुआरों में से ज्यादातर गुजरात के हैं तथा कुछ तमिलनाडु आदि राज्यों के निवासी हैं। तमिलनाडु सरकार ने भी मोदी सरकार से कहा कि Corona Virus के खतरे के चलते लगभग भारतीय मछुआरे ईरान में फंसे हैं और उन्हें वहां से तुरंत निकालने का इंतजाम किया जाना चाहिए।

पढि़ए-अभी-अभी- ट्रेन से भिड़ी बस के हुए 3 टुकड़े 20 की दर्दनाक मौत!

सीएम के पलानीस्वामी ने विदेश मंत्री जयशंकर को लेटर लिखकर कहा कि फंसे हुए मछुआरों में से 300 तमिलनाडु के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि मछुआरे ईरान के बंदरगाहों पर जहाजों में मछली पकड़ने का कार्य करते हैं। पलानीस्वामी ने लेटर में लिखा, “ईरान में Corona Virus के खतरे के चलते उड़ानों पर रोक लगा दी गई है जिसके कारण कीश बंदरगाह, चिरु और अन्य स्थानों पर मछुआरों के फंसे होने की खबर मिली है।” पलानीस्वामी ने उन मछुआरों को तत्काल ईरान देश से बाहर निकालने का अनुरोध किया।

Related News