465 साल पहले ही हो गई थी कोरोना वायरस की भविष्वाणी! जानिए क्या था इसमें

img

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने अपना कहर ढाया हुआ है, जिसके बाद अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ दुनिया भर में अब तक 40,000 से भी ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरस को लेकर अलग अलग जानकारी शेयर की जा रही है. इसी बीच एक भविष्वाणी भी वायरल हो रही है.


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ ब्लॉगर्स ने कोरोना वायरस को नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से जोड़ते हुए कुछ पोस्ट किए हैं. वहीं माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के जरिए इन ब्लॉगर्स ने दावा किया है कि फ्रांस में जन्मे भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने करीब 465 साल पहले ही कोरोना वायरस की भविष्यवाणी कर दी थी.

गौरतलब है कि ट्विटर पर मार्को मलाकारा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘दुनियाभर में बाढ़, आग, और कोरोनोवायरस का कहर वही संकट है जिसकी 465 साल पहले नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी. वहीं एक अन्य यूजर ने स्पैनिश भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, ’21वीं सदी में आने वाली महामारी ने कदम रख दिया है. ये नास्त्रेदमस की ही एक भविष्यवाणी थी. हम मौत के बेहद करीब है.’

बता दें कि कई ऑनलाइन थियोरिस्ट्स का भी यही कहना है कि माइकल डी नास्त्रेदमस ने 15वीं शताब्दी में अपने भविष्यवाणी में एक भयंकर महामारी के फैलने की आशंका जताई थी.नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां रहस्यमयी वाक्यों के रूप में मिलती हैं जिन्हें क्वाट्रेन्स (चौपाई) कहा जाता है. उनकी भविष्यवाणियां पहली बार 1555 में अस्तित्व में आई थीं.

वहीँ ऑनलाइन थियोरिस्ट्स का दावा है कि नास्त्रेदमस की एक चौपाई, 2:53 में कोरोना वायरस का जिक्र किया गया है. इसमें समुद्र से सटे एक शहर में बड़ी महामारी फैलने की बात कही गई है. ये महामारी लोगों को मौत के अंजाम तक पहुंचाए बिना नहीं थमेगी. माना जा रहा ये शहर वुहान जहाँ समुंद्री जीवों की सबसे बड़ी मार्केट है.

दिल्ली चुनाव के नतीजे देखकर मनोज तिवारी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कही ऐसी बात कि मच गया हड़कंप

Related News