चीन में जहां से फैला था कोरोना, वहां फिर से बिकने लगे जिंदा-मुर्दा जंगली जानवर

img

बीजिंग॥ चीन में जहां से कोविड-19 फैला, वहां पर जिंदा जानवरों का मार्केट फिर से खुल गया है। इस मार्केट में जीवित जंतुओं को बेचने वाले लोग वापस अपनी दुकानें लगाने लगे हैं। जिस मार्केट से कोविड-19 महामारी फैलने की बात कही जाती है, उसका नाम है द हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट।

CHINA meat shop

इस बाजार से ही कोविड-19 संकट के फैलने की बात सबसे पहले सामने आई थी। उसके बाद 1 जनवरी को इस बाजार को बंद कर दिया गया था। इस बाजार में उन सभी जानवरों का मांस मिलता है जिसे मनुष्य खा सकता हो या उसे खाने की इच्छा रखता हो। वुहान के जानवर मारर्केट में करीब 112 तरह जानवरों का मांस व अंग बिकते हैं। इसके अलावा मरे जानवर अलग से खरीदी जाते हैं।

पढि़एःअमेरिका, हिंदुस्तान के बाद अब इस शक्तिशाली देश से उलझा चीन, दे डाली युद्ध की धमकी

आपको यहां पर मुर्गा, सुअर, गाय, भैंस, लोमड़ी, कोआला, कुत्ता, मोर, शाही, भेड़िये के बच्चे, बतख, खरगोश, शुतुरमुर्ग, चूहे, हिरण, सांप, कंगारू, मगरमच्छ, बिच्छू, कछुआ, ऊंट, घड़ियाल, गधे, मेंढक, ईल, याक का सिर, कीड़ों सहित हर तरह के जानवरों का मांस मिलता है।

Related News