UP में कोरोना का कहर हुआ तेज़, 24 घंटे में मिल गए इतने हज़ार मरीज

img

लखनऊ, 10 सितम्बर । प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के रिकार्ड 7,042 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पहली बार एक दिन में नए मरीजों की संख्या सात हजार के पार हुई है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 66,317 हो गई है। राज्य में कुल 2,21,506 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। अब तक 4,206 लोगों की संक्रमण के बाद मौत हुई है। इनमें बीते चौबीस घंटों में 94 मरीजों की जान गई है।

corona-test-1588066857

मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट

राज्य में संक्रमण के नए मामलों के मद्देनजर मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया ​कि वर्तमान में रिकवरी दर 75.85 प्रतिशत ह, जबकि बुधवार को यह 76.09 प्रतिशत थी।

निजी लैब अब जांच के लिए 1600 रुपये से अधिक नहीं ले सकेंगी

इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने निजी लैब में कोरोना की जांच को लेकर नई दरें निर्धारित कर दी हैं। अभी तक यह दर 2,500 रुपये निर्धारित थी। लेकिन आज से इसे घटाकर 1,600 रुपये कर दिया गया है।

एक दिन में 1.49 लाख कोरोना नमूनों की जांच

राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में बुधवार को कुल 1,49,311 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही प्रदेश अब कुल जांच का आंकड़ा 70,66,208 हो गया है।

Related News