UP में कोरोना का कहर हुआ तेज़, चौबीस घंटे में कोरोना के इतने हज़ार नए मरीज मिले

img

लखनऊ, 03 सितम्बर । प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 5,776 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 57,598 हो गई है। अब तक 1,85,812 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। राज्य में संक्रमण के बाद कुल 3,691 लोगों की मौत हो चुकी है। बीत चौबीस घंटे में 75 लोगों की मौत हुई है।

corona-virus1-80
बुधवार को 1.36 लाख कोरोना नमूनों की हुई जांच

आपको बता दें कि  प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में बुधवार को कुल 1,36,803 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही प्रदेश अब कुल जांच का आंकड़ा 60,50,450 हो गया है।

29,588 लोग होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों में से 29,588 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में 2,558, होटल में एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी में 255 और शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक 1,11,453 लोग होम आइसोलेशन की सविधा का लाभ ले चुके हैं, जिनमें से 81,865 को डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है।

Related News