Coronavirus Update: मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में मिले इतने हजार नए मरीज

img

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus Update) के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 44 हजार 643 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 464 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 41 हजार 096 है।

Coronavirus Update

पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी बढ़ोतरी (Coronavirus Update)

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर (Coronavirus Update) में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.72 प्रतिशत रही है।

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना (Coronavirus Update) के कुल तीन करोड़, 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 26 हजार, 754 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख, 14 हजार, 159 हो गई है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 10 लाख, 15 हजार, 844 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से कम

पिछले कुछ दिनों से कोरोना (Coronavirus Update) से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से कम है। रिकवरी रेट में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 47.65 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 49.53 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

 

Sawan Shivratri 2021 : कल है सावन शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

बेटे के बेस्ट फ्रेंड से हुआ प्यार तो रचा ली शादी, दोनों की उम्र में है इतने साल का अंतर

अमेरिका की अनदेखी से बौखलाया पाकिस्तान, कहा-इस्लामाबाद के पास अन्य विकल्प मौजूद

मेडल से एक कदम दूर बजरंग पूनिया : क्वार्टर फाइनल में भारतीय पहलवान ने ईरान के खिलाड़ी को किया चित

Related News