Corruption exposed in bureaucracy : आईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी रिटायर्ड आईएएस दीपक सिंघल को किया तलब, जानिए पूरा मामला

img

नई दिल्ली, 7 नवंबर Corruption exposed in bureaucracy। अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल का इनकम टैक्स के ‘ऑपरेशन बाबू साहब’ में नाम आने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हवाला कारोबारी से हुई पूछताछ के दौरान दीपक सिंघल का नाम आया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स ने पूर्व मुख्य सचिव सिंघल को इसी हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है। 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं दीपक सिंघल* आयकर विभाग (आईटी) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को एक कथित कर चोरी मामले में जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है। सिंघल को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफी करीबी बताया जाता है और वह समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मुख्य सचिव थे।

सूत्रों ने दावा किया है कि आईटी विभाग (आयकर विभाग) ने पुराने मामलों में भी जांच शुरू कर दी है, जिसमें सिंघल को आरोपी बनाया गया है। सूत्र ने कहा, हमने ऑपरेशन ‘बाबू साहब’ शुरू किया, जिसमें सिंघल का नाम सामने आया। हमने पाया कि उसने कथित तौर पर दिल्ली, आगरा और नोएडा में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यह कथित रूप से धन शोधन था, जिसे रियल एस्टेट में निवेश किया गया था। (Corruption exposed in bureaucracy)

सूत्रों ने यह भी बताया कि हाल ही में विभाग ने कोलकाता के एक व्यवसायी से पूछताछ की और उससे पूछताछ के दौरान उन्हें सिंघल का लिंक मिला। सिंघल 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें एक हफ्ते के भीतर जांच में शामिल होने को कहा गया है। फ़िलहाल आयकर विभाग ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। (Corruption exposed in bureaucracy)

अजब UP गजब UPSIDC: नियम-कानून ताक पर रखकर नौकरी पाने वाला बर्खास्त लेकिन फर्जी आदेश से नियुक्त अफसर को प्रमोशन

Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी

Greater Noida Authority: फर्जी आदेश पर नौकरी पाने वाले भ्रष्ट ऑफिसर मयंक श्रीवास्तव को CEO ग्रेटर नोएडा ने क्यों दिया इंडस्ट्री का प्रभार, पढ़िए खबर 

30 साल से एक ही जिले में तैनात इस लेखाकार के पास है करोड़ों की अवैध संपत्ति, लग चुके हैं गबन तक के आरोप

जन्मतिथि में हेराफेरी के बाद रिटायर भी हो गया ये आईएएस, पर नहीं उठा कोई सवाल!

Related News