कोरोना के कहर से देश के इतने राज्यों में हुआ लॉकडाउन, पूरे पंजाब में कर्फ्यू

img

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कहर से आफत मच गई है. आपको बता दें कि ऐसे में कई देश अपने वहां तालाबंदी कर चुके हैं. आपको बता दें की ऐसे में देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. मरीजों की संख्या 428 हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं. अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है..

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बाद उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 10 से अधिक राज्यों के कई शहरों को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद कई लोग सड़कों पर निकल रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इस पर पंजाब ने सख्त कार्रवाई की है. पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

Related News