योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, घटिया सामग्री से बना नाला चंद महीनों बाद ही ध्वस्त

img

रामनिवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। जिले के टाउन एरिया अल्लाहगंजअल्हागंज के इस्लामागंज मार्ग की ओर जाने वाला नाला एक साल में ही खराब गुणवत्ता की वजह से ध्वस्त हो गया।
जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता की पोल खुल गई है।

Drain 1

नाले की लागत लाखो रुपए थी

लाखो रुपए की लागत से नाला निर्माण का कार्य नगर पंचायत के माध्यम से नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा किया गया था। नाले की लागत लाखो रुपए थी। स्थानीय लोगो का आरोप है कि नगर पंचायत की अनदेखी बा नगर पंचायत प्रशासन नगर पंचायत प्रशासन की मिलीभगत की वजह से ठेकेदार ने घटिया सामग्री लगाई तथा नींव भी गहरी नहीं खोदी। जिसके कारण नाले की दीवार धराशायी हो गई।

Drain 1 aur 2

अमित बाजपेयी ने कार्रवाई की मांग की

राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित बाजपेयी ने नाला निर्माण में घटिया सामिग्री प्रयोग किये जाने व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आप को बता दे नगर पंचायत द्वारा एक साल पूर्व मोहल्ला बगिया प्रथम में नगर के जल निकासी के लिए कई मीटर लंबे नाले का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया था। पूर्व में नाला निर्माण के समय प्रयोग की जा रही पीला ईंट व बालू व घटिया सामिग्री को लेकर उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी के साथ नगर नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद को मानक विहीन सामिग्री प्रयोग किये जाने की शिकायत की गई थी, परंतु किसी भी अधिकारी ने जांच करना उचित नही समझा।

जांच करते भी कैसे क्योंकि सबको हिस्सा मिलता है। नाला निर्माण के कुछ ही दिनों बाद नाले की दीवार में दरारें आ गई जिससे लगभग 1 5 मीटर नाले की दीवार ध्वस्त हो गई।

Related News