कोरोना का टीका बनाने का दावा, इस देश ने किया तैयार, शरीर में ही खत्म कर देगा वायरस

img

नई दिल्ली॥ चीन से पूरे विश्व में फैले कोविड-19 ने कोहराम मचा रखा है। दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में इसका पहला मामला आया था तब से लेकर अभी तक इस वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। इसको लेकर इस वक्त पूरे विश्व में नए कोवि़ड-19 के टीके पर शोध चल रही है।

रोज नई प्रगति की खबरें आ रही हैं। लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद लोगों में ये खबरें एक नई उम्मीद जगाती हैं। इसी क्रम में एक औऱ नया दावा किया गया है। खबर के अनुसार, इजरायल ने दावा किया है कि उसने कोविड-19 की वैक्सीन तैयार कर ली है और ये जल्द सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्‍नेट के मुताबिक डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट ने कोरोना वायरस का टीका बना लिया है। बेन्‍नेट के अनुसार, इंस्‍टीट्यूट ने कोविड-19 के एंटीबॉडीज तैयार कर ली हैं। इजरायल का दावा है कि वैक्सीन विकसित कर ली गयी है और पेटेंट और उत्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

इजरायल के अखबार में छपी एक खबर के अनुसार, कोविड-19 का टीका बनाने का दावा करने वाली इजरायल इंस्‍टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च नाम की ये संस्था इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू के कार्यालय के अंतर्गत बेहद गोपनीय तरीके से कम करती है।

पढि़ए-5 गुना घटी सूरज की रोशनी, वजह तलाश रहे वैज्ञानिक, कहा- तूफान से पहले की शांति तो नहीं

बेन्‍नेट ने रविवार को इंस्‍टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च का दौरा करने के बाद ये ऐलान किया है। रक्षा मंत्री के अनुसार, यह एंटीबॉडी मोनोक्‍लोनल तरीके से COVID-19 पर हमला करती है और संक्रमित लोगों के शरीर के अंदर ही कोविड-19 का खात्‍मा कर देती है।

Related News