पाकिस्तान को घातक हथियार दे रहा है ये देश, हिंदुस्तान के खिलाफ रच रहा खतरनाक साजिश

img

नई दिल्ली॥ जब से भारत को राफेल मिला है, तब से पाकिस्तान बौखलाया गया है और इसी को लेकर हथियारों के मामले वो भारत से ज्यादा पॉवरफुल दिखने के लिए अपने दोस्त देशों से हथियार मंगवा रहा है। इसी बीच एक खबर ये है कि पाकिस्तान को एक देश बड़े पैमाने पर हथियार दे रहा है।

nuclear weapons

खबर के मुताबिक, चीन तथा पाकिस्तान हिंदुस्तान के खिलाफ अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ओर हिंदुस्तान से शांति वार्ता कर रहा चीन दूसरी तरफ पाकिस्तान को आधुनिक हथियारों से लैस करने में जुटा है। ख़ुफ़िया सूत्रों के अनुसार, चीन जल्द ही पाकिस्तान को हथियारों से लैस आधुनिक ड्रोन CH- 4 UCAV (Unmanned Combat Aerial Vehicle) देने जा रहा है।

हिंदुस्तान-अमेरिका के बढ़ते सहयोग को देखते हुए चीन ने पाकिस्तानी आर्मी को आधुनिक हथियार देने का निर्णय लिया है। खबर के अनुसार, हाल ही में पाकिस्तान के दस सदस्यों के एक दल ने एक सैन्य अफसर की अगुआई में फैक्ट्री एक्सेप्टेंस टेस्ट (FAT) के लिए चीन का दौरा किया है।

इस दौरे में चीन-पाकिस्तान के सैन्य गठजोड़ को और मजबूत करने पर वार्तालाप की गई है। इस दौरे में चीन ने पाकिस्तान को आर्मड ड्रोन देने का भी वादा किया है। इसी वर्ष ये CH- 4 UCAV (Unmanned Combat Aerial Vehicle) पाकिस्तान को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके अलावा चीन पाकिस्तान को रडार दे रहा है और एडवांसड लॉन्ग रेंज एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने की भी तैयारी में है।

Related News