विश्व का ऐसा देश जहां टीम इंडिया नहीं जीती है एक भी टेस्ट सीरीज, देखिए आंकड़े

img

नई दिल्ली ।। टीम इण्डिया टेस्ट सीरीज प्रत्येक टीम को हराने वाली टीम है। सिर्फ एक टीम को छोड़कर इण्डियन क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट की टॉप 9 टीमों में से 8 टीम को उसी के घर में हराया है।

मगर एक ऐसी टीम है। जिसको इण्डियन क्रिकेट टीम उसी के घर पर एक भी टेस्ट क्रिकेट सीरीज नहीं हरा पाया है। हाउ स्टेट से मिली खबर के अनुसार, इण्डियन क्रिकेट टीम ने साल 1992 से साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है। लेकिन एक बार भी भारतीय टीम को जीत नहीं मिली है।

बीते लगभग 26 सालों में इण्डियन क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका का 7 बार दौरा किया है। इनमें से 6 मौकों पर मेजबान साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है। जबकि एक बार ड्रा रही है। इस दौरान 20 टेस्ट क्रिकेट में इण्डियन क्रिकेट टीम को मात्र तीन मैच में ही जीत मिली है। जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के बीच पहले सीरीज साल 1992 में खेली गई थी। उस समय इण्डियन क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे। उस समय 4 टेस्ट की सीरीज इण्डियन क्रिकेट टीम में टेस्ट ड्रा खेले थे। जबकि एक मैच मेजबान टीम ने बाजी मारी थी। इण्डियन क्रिकेट टीम ने वर्ष 2010-11 में तीन टेस्ट सीरीज की श्रंखला 1-1 से ड्रा खेली थी।

पढ़िए-शिखर धवन से पूछा- रोहित और कोहली में कौन हैं सबसे अच्छा पार्टनर, दिया ये चौंकाने वाला जवाब

Related News