देश फिर से लॉकडाउन की ओर? मोदी सरकार ने होली से पहले॰॰॰

img

मार्च में होली से पहले मोदी सरकार ने बीते कल को प्रदेशों तथा केंद्र शासित राज्यों से कोविड-19 संक्रमण के चलते सख्ती बरतने के लिये कहा है। मोदी सरकार ने कहा कि वे ध्यान रहें कि लोग कोरोना नियमों जैसे- मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और साफ-सफाई का पालन करें। सरकार ने ये आदेश राष्ट्र के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में आई तेजी के बाद दिया है।

सभी प्रदेश तथा केंद्र शासित राज्य के मुख्य सचिवों के साथ की गई मीटिंग में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया जाता है कि वे कोविड-19 से बचने के एहतियाती कदमों का पालन करवाएं।

केंद्रीय गृह सचिव ने बताया कि बीते पांच महीनों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बाद बीते कुछ हफ्तों से देश के कई इलाकों में वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। यह देखा गया है कि इसका कारण वायरस के नियमों के पालन में ढील है, खासतौर पर भीड-भाड़ वाली जगहों पर।

इन राज्यों में पाबंदियां सख्त

ज्ञात करा दें कि महाराष्ट्र व पंजाब में वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीते कल से पाबंदियां और कड़ी कर दी गईं। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन भी एक विकल्प है। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के करीब 40 हजार मामले सामने आए जो करीब चार महीने में एक दिन में आए सबसे अधिक केस हैं।

 

Related News