देश हो जाएगा मालामाल, यहां पर मिला बड़े खजाने का भंडार, सरकार ने की घोषणा

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 महामारी के बीच सऊदी अरब ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पहले तेल एवं गैस के भंडारों से भरे सऊदी अरब के हाथ एक और बड़ा खजाना लगा है। सऊदी अरब की सरकारी तेल कम्पनी सऊदी अरामको ने किंगडम के उत्तरी हिस्से में दो नए तेल और गैस भंडार को खोज निकाला है।

oil

खबर के मुताबिक, सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज ने आधिकारिक रूप से ये सूचना दी है। इस नए तेल और गैस भंडार अल-जउफ इलाके में खोजा गया है। सऊदी अरब ने अल-जउफ क्षेत्र में मौजूद हदबत अल-हजरा गैस फील्ड और उत्तरी सीमाई तेल भंडार को अबराक अल तालूल का नाम दिया है। बताया कि हम लोग अब कई संकट से गुजर सकते हैं।

किंग अब्दुल अजीज ने मीडिया से इस बारे में सूचना देते हुए कहा कि हदबत अल-हजरा फील्ड के अल सरारा रिजरवायर से 16 मिलियन क्यूबिक फीट प्रतिदिन की दर से प्राकृतिक गैस निकली है एवं इसके साथ 1944 बैरल कंडेनसेट्स भी निकाला गया है। अबरक अल-तुलूल से हर दिन लगभग 3,189 बैरल अरब सुपर लाइट क्रूड को निकाला जा सकता है। इसके अलावा 1.1 मीलियन क्यूबिक फीट गैस को भी निकाला जा सकता है।

Related News