शहीद हुए जवानों का कर्जदार रहेगा देशः अमित शाह

img

नई दिल्ली॥ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लद्दाख में लद्दाख में 15-16 जून की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 जवानों की शहादत को नमन किया है। शाह ने कहा कि देश इन जवानों का हमेशा कर्जदार रहेगा।

amit shah

बुधवार को शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं उन परिवारों को नमन करता हूं जिन्होंने ऐसे महान बेटे भारतीय सेना को दिए। भारत उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। संपूर्ण राष्ट्र और मोदी सरकार इस दुख की घड़ी में जवानों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवानों की शहादत पर बयान दिया कि वे देश को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और उसकी रक्षा करने से कोई रोक नहीं सकता।

पढि़ए-जवानों की शहादत के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं प्रधानमंत्रीः राहुल गांधी

इनके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अपनी जान देने वाले सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। मेरा दिल शहीद हुए सैनिकों के परिवारों लिए परेशान है। राष्ट्र इस कठिन घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमें भारत की वीरता के शौर्य और साहस पर गर्व है। दरअसल, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीन और भारत की सेनाएं आमने-सामने हैं। दोनों सेनाओं में जारी तनातनी के बीच सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई। इसमें एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए।

Related News