दंपति और बच्चे को हाथियों ने दौड़ाकर कुचला, घरों और फसलों को भी तबाह कर रहा झुंड

img

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जंगली हाथियों के हमले ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मार डाला। सरगुजा जनपद के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में आने वाले मोहनपुर गांव के निकट बीते बुधवार को जंगली हाथियों के एक झुण्ड ने गौतम दास (30), पत्नी रीना दास (28) और उनके चार वर्षीय पुत्र युवराज को मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र में आने वाले कुन्नी गांव निवासी गौतम दास अपने परिवार के साथ स्कूटी से उदयपुर गांव गए हुए तभी वापसी के दौरान जब परिवार मोहनपुर गांव के पास पहुंचा तब उनका सामना एक जंगली हाथियों के झुण्ड से हो गया।

herd of elephants

हाथियों के झुण्ड को देखकर गौतम का परिवार भागने लगा लेकिन हाथियों ने उन्हें दौड़ा लिया और पूरे परिवार को कुचल दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम को मौके पर रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सात ​हाथियों का दल विचरण कर रहा है। घटनास्थल के पास रह रहे ग्रामीणों को वहां से हटने के लिए कहा गया है। इधर कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत गांवों में हाथियों द्वारा फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर है।

Related News