इस Muslim Country ने किया बड़ा ऐलान, अब गैर मुस्लिम भी कर सकते हैं ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल

img

क्वालालम्पुर॥ मुस्लिम देश (Muslim Country) मलेशिया की एक कोर्ट ने सुविधा दी कि गैर मुस्लिम भी ईश्वर को संबोधित करने के लिए ‘अल्लाह’ शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। मुस्लिम बहुल देश में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर ये महत्वपूर्ण फैसला है।

Muslim country

इस बाबत गवर्नमेंट की रोक को चुनौती देने वाले कौम के वकील ए जेवियर ने बताया कि उच्च न्यायालय ने ईसाई प्रकाशनों द्वारा ‘अल्लाह’ और अरबी भाषा के तीन अन्य शब्दों के इस्तेमाल पर 35 साल से लगी रोक को रद्द कर दिया है और इस प्रतिबंध को असंवैधानिक माना है।

गवर्नमेंट (Muslim Country) ने पहले कहा था कि ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल सिर्फ मुसलमान करेंगे ताकि भ्रम की उस स्थिति से बचा जा सके जो उन्हें अन्य धर्मों में धर्मांतरित कर सकती है। ये मलेशिया में अनूठा केस है और अन्य मुस्लिम बहुल मुल्कों में ऐसा कुछ नहीं है जहां पर अच्छी-खासी संख्या में ईसाई अल्पसंख्यक रहते हैं।

मलेशिया के ईसाई नेताओं ने कहा कि ‘अल्लाह’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक गैर वाजिब है, क्योंकि माले भाषी ईसाई आबादी लंबे वक्त से बाइबिल, प्रार्थनाओं और गीतों में ईश्वर को संबोधित करने के लिए ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल करती रही है जो अरबी भाषा से आया है। इससे पहले 2014 में संघीय अदालत ने ‘अल्लाह’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक को सही ठहराया था। इस निर्णय को देखते हुए उच्च न्यायालय का फैसला विरोधाभासी लगता है।

(Muslim Country) जेवियर ने कहा, ‘अदालत ने कहा है कि मलेशिया के सभी लोग ‘अल्लाह’ शब्द का यूज कर सकते हैं।’ मलेशिया की 3.2 करोड़ आबादी में मुस्लिम करीब दो तिहाई है जिनमें नस्ली चीनी और भारतीय अल्पसंख्यक हैं। देश में ईसाइयों की आबादी करीब 10 प्रतिशत है।

Aligarh Muslim University की विचारधारा में पीएम मोदी ने पढ़ाया ‘धर्मनिरपेक्षता का पाठ’
Related News