Covid-19 : इस बड़े देश में ‘ओमिक्रोन’ वेरिएंट ने मचाई तबाही, शुरू हुआ Community Spread

img

ब्रिटेन। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से एक बार फिर दुनिया भर में दहशत फ़ैल गयी है। हर तरफ पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है। कई देश तो हवाई उड़ानों को प्रतिबंधित करने के साथ ही और भी तमाम पाबंदियां लगाने का ऐलान करने लगे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका से फैले इस वायरस की चपेट में अब ब्रिटेन पूरी तरह से जकड़ा हुआ नजर आ रहा है।

'Omicron' variant

बताया जा रहा है की ओमिक्रोन वैरियंट अब ब्रिटेन में कम्युनिटी लेवल पर पहुंचने लगा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने संसद में बताया की कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन का देश के क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर प्रसार शुरू हो चुका है। जावेद ने हाउस ऑफ कॉमन्स में दिए गए अपने भाषण में कहा कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक ओमिक्रोन वैरियंट के कुल 336 मामले सामने आ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से स्कॉटलैंड में 71 और वेल्स में चार मामले देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय यात्रा से कोई संबंध नहीं है, ऐसे में हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि अब ब्रिटेन के कई क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर इसका प्रसार होने लगा है।’’

Related News