Government of Punjab: पंजाब में नाइट कर्फ्यू लागू, बंद हुए स्कूल-कॉलेज, यहां भी लगाई गईं पाबंदियां

img

पंजाब।  कोरोना वायरस की भयावहता और बढ़ते प्रसार को देखते हुए पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने राज्य में सख्त पाबंदियां लगाने का ऐलान कर दिया है। पंजाब सरकार (Government of Punjab) की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक राज्य में 15 जनवरी तक सख्त नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया। Government of Punjab

50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे जिम रेस्टोरेंट

इसके साथ ही प्रदेश में स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान भी तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा कर दी गई है। राज्य में अब बस, सिनेमाहाल, जिम, रेस्टोरेंट सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोए जा सकेंगे।

आगे भी बढ़ाईं जा सकती हैं पाबंदियां

पंजाब सरकार (Government of Punjab)  ने मंगलवार सुबह कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रोन वैरियंट के खतरे को देखते हुए राज्य में पाबंदियां सख्त करने का आदेश जारी कर दिया है। फ़िलहाल पंजाब सरकार  (Government of Punjab)  ने15 जनवरी तक ही इन पाबंदियों को लागू करने की घोषणा की है लेकिन कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए ये पाबंदियां आगे भी बढ़ाई भी जा सकती हैं।

15 जनवरी तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

पंजाब सरकार (Government of Punjab)  की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ”राज्य में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगू रहेगा, नाइट कर्फ्यू को फिलहाल 15 जनवरी तक लागू किया जा रहा है, इसके बाद आगे ही स्थिति का जायजा लिया जाएगा।”

स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

इसके साथ ही बयान में आगे कहा गया, ”स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश से दिया गया है, बाकी सार्वजनिक स्थलों पर भी पाबंदियां लगाई जा रही हैं, बस, सिनेमाहाल, जिम और रेस्टोरेंट को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी जा रही है

गौरतलब है कि पंजाब सरकार (Government of Punjab)  ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए एक अहम बैठक बुलाई थी। इसी बैठकमें इन सब पाबंदियों को लेकर फैसले ले लिए गए थे और कहा गया था कि सही समय आने पर इन्हें लागू कर दिया जायेगा।

पंजाब सरकार के नए मंत्रियों की लिस्ट हुई फाइनल, इन नेताओं की होगी छुट्टी, देखिए पूरी सूची

Related News