Covid-19 : Omicron Variant का खतरा बढ़ा, पीएम मोदी ने बुलाई अफसरों की बैठक, दे सकते हैं ये निर्देश

img

नई दिल्ली। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही कैबिनेट सचिव राजीव गौबा पीएम के मुख्य सलाहकार पीके मिश्रा, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल भी शिरकत करेंगे।

PM MODI

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना महामारी की स्थिति और वैक्सीनेशन की समीक्षा करेंगे। साथ ही वे टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भी कुछ जरूरी निर्देश दे सकते हैं।

भारत ने जारी हुआ अलर्ट 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोविड के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए दुनिया भर के कई देशों ने अपने-अपने देश की हवाई उड़ानों कर दिया गया है। वहीं नए वैरिएंट के खतरे से बचने के लिए दक्षिण अफ्रीकी से आने वाले लोगों का परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोविड का ये नया वैरिएंट डेल्टा व डेल्टा प्लस से कई गुना अधिक खतरनाक है।

Related News