Covid-19 Update: 24 घंटे में कोरोना के 16159 नए मामले, 28 मौत, पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी के पार

img

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे के भीतर Covid-19 कि बड़ी Update आ रहीं है जो लोगो कि, नींद उड़ा कर रख दी है। बता दें कि, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

corona

देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 16,159 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 15,394 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। वहीं 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 1 लाख 15 हजार 212 एक्टिव मरीज हैं। जबकि प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसदी है।

देशभर में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 29 लाख 7 हजार 327 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 615 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1043 लोग कोरोना से ठीक हुए। वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गई।

दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 2507 हैं। वहीं मुंबई की बात करें तो बीते मंगलवार को 659 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 1289 लोग कोरोना से रिकवर हुए। मुंबई में अभी तक कोरोना से 10 लाख 90 हजार 103 लोग ठीक हो चुके हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 6409 है। मुंबई में रिकवरी रेट 98 फीसदी है।

pakistani cricketer Shoaib / Watch: क्रिकेटर Shoaib Akhtar पहुंचे हज यात्रा, वीडियो के जरिए दिखाया ‘काबा’

 

Related News