चुपके से कुछ नेताओं ने कोरोना के लिए लगवा ली ये डोज़, अब उनके लिए आ रही है मुसीबत भरी खबर

img

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कुछ लोगों ने चालाकी में कोविड-19 वैक्‍सीन की तीसरी डोज दी गई है। इसकी पुष्टि कुछ मीडिया संस्थान कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद कई देशों में तीसरी डोज ‘बूस्‍टर’ के रूप में दी जा रही है, मगर भारत में इसपर बहस ही चल रही है।

covid vaccine

वहीँ गौरतलब है कि सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों में कई नेताओं और उनके स्‍टाफ समेत कुछ हेल्‍थकेयर वर्कर्स ने एक्स्‍ट्रा डोज लगवाई है। हालांकि डॉक्‍टर्स ने खुद से ‘बूस्‍टर’ डोज लेने के प्रति आगाह किया है। सूत्रों के मुताबिक, एक युवा नेता, उनकी पत्‍नी और स्‍टाफ ने भी बूस्‍टर डोज ली है।

आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ हेल्‍थकेयर वर्कर्स ने या तो बिना रजिस्‍ट्रेशन के तीसरी डोज ली या फिर CoWIN पर दूसरे मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल किया। माना जा रहा है कि इनमें से कई ने एंटीबॉडीज लेवल्‍स चेक कराने के बाद डोज लगवाई। डॉक्टर्स की माने तो, “लिस्‍ट में मुख्‍यत: डॉक्‍टर्स शामिल हैं जिन्‍होंने फरवरी तक दोनों डोज ले ली थीं और पाया कि उनके एंटीबॉडी लेवल्‍स घट गए हैं।’

ऐसे बन गईं ‘बूस्‍टर’ डोज़

एक अस्‍पताल के सूत्र ने कहा कि बूस्‍टर डोज के लिए कोविशील्‍ड लगाई गई। कुछ मामलों में वैक्‍सीन के वायल से 11वीं डोज निकाली गई। एक और अस्‍पताल के प्रमुख ने कहा कि तीसरी डोज उस वायल से निकाली गई जिसमें कुछ डोज बाकी थीं मगर उन्‍हें लगवाने वाला कोई नहीं था। उन्‍होंने कहा, ‘हेल्‍थकेयर वर्कर्स ने अपने साथियों के बीच ब्रेकथ्रू इन्‍फेक्‍शंस होते देखे हैं और सामने आ रहे वेरिएंट्स को लेकर चिंतित हैं।’

Related News