Covid Cases in UP : आज तो कमाल हो गया ! सिर्फ 12 संक्रमित मिले

img

लखनऊ:  अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने आज यहाँ बताया कि 3टी अर्थात ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग करते हुए टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने में सफलता मिली है। इस अभिनव प्रयोग सेें कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि 3टी के कारण ही 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 227 हो गये है तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 12 हो गये है।

सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। लगभग 16 लाख से अधिक निःशुल्क मेडिकल किट भी बांटी गयी है। सहगल ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के अधिक से अधिक टेस्ट किया जा रहा है । कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए समय से पहचान व इलाज जरूरी है।

प्रदेश देश में 7.36 करोड़ से अधिक टेस्ट तथा 7.75 करोड़ से अधिक टीकाकरण किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि आज बड़े वृहद स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत 30 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लगाने के साथ ही कोविड वैक्सीन का कुल आकड़ा 08 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड की संभावित तीसरी लहर के संबंध में निरन्तर कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 की बैठक में विचार विमर्श होता रहता है .

Related News