कोविड टीकाकरणःआधी आबादी से आगे पुरुष

img

महराजगंज ॥ जनपद में कोविड का टीका लगवाने के मामले में आधी आबादी पीछे है। मतलब टीका लगवाने में पुरुष वर्ग महिलाओं से आगे हैं। 22 जुलाई तक जहाँ करीब 2.62 लाख पुरुषों ने कोविड टीका लगवाया, वहीं केवल करीब 1.83 लाख महिलाओं ने ही अपना टीकाकरण कराया है।

vaccine

कोविड का टीका लगवाने के लिए महिलाओं को भी आगे आने की अपील करते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आई.ए. अंसारी ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को आगे आना होगा ताकि जल्द से जल्द टीकाकरण के मामले में जिला संतृप्त हो सके।

उन्होंने बताया कि 22 जुलाई तक चार लाख 45 हजार 497 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है। जिसमें दो लाख 62 हजार 345 पुरुष तो एक लाख 83 हजार 151 महिलाएं शामिल हैं।

एनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि 22 जुलाई तक चार लाख 45 हजार 497 लाभार्थियों का टीकाकरण कराया गया है। इनमें से करीब 3.78 लाख लाभार्थियों को कोवि-शील्ड तो 66,889 लाभार्थियों को को-वैक्सीन लगायी गयी है।

टीकाकरण का माहवार विवरण:

माह——-पुरुष—–महिला
जनवरी—1264—4941
फरवरी—-9513—7227
मार्च——37562—27210
अप्रैल—36748—-29256
मई——18221—–12720
जून——80402—–49507
जुलाई—78635——52291

( नोट सभी आकड़े 22 जुलाई 2021 तक के हैं)

ड्यू डेट वाले लाभार्थियों के लिए उपलब्ध हैं टीका-डीआईओ

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ( डीआईओ) ने कहा कि ड्यू डेट वाले सभी लाभार्थियों के लिए कोविड का टीका उपलब्ध है। वह अपने दूसरी डोज का टीकाकरण करा लें। इसके लिए को-वैक्सीन तथा कोविशील्ड की 25141 डोज उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि को-वैक्सीन टीका लगवाने वाले 11977 लाभार्थी तथा कोविशील्ड लगवाने वाले 13164 लाभार्थी को दूसरी डोज लगवाने का समय बीत गया। ऐसे ड्यू डेट वाले लाभार्थी अपने संबंधित बूथ पर जाकर टीका लगवा लें। उनके लिए टीका उपलब्ध है।

Related News