महराजगंज- रोज 300 गाँवों में लगाया जा रहा कोविड का टीका

img

महराजगंज ॥ जिले में कोविड टीकाकरण के लिए प्रतिदिन 300 गाँवों में सत्र आयोजित कराया जा रहा है, ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराया जा सके।

covid vaccin

कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ.आईए अंसारी ने बताया कि जिले के सदर ब्लॉक के बागापार न्याय पंचायत के तर्ज पर सभी ग्राम पंचायतों को प्रथम डोज कोविड टीकाकरण से संतृप्त करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में अभियान ने में तेजी लाई गयी है।

उन्होंने बताया कि बागापार न्याय पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों में 87 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज कोविड टीकाकरण से संतृप्त करा दिया गया है। शेष 13 प्रतिशत वह लोग हैं जो गांव से कहीं बाहर गए हैं। इसी तर्ज पर जिले के अन्य सभी ग्राम पंचायतों को संतृप्त करने के लिए प्रतिदिन 300 गाँव में सत्र आयोजित कराए जा रहे हैं।

वोटर लिस्ट से मिलान कर रहीं आशा व आंगनबाड़ी

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से को टीकाकरण से वंचित लोगों को सूचीबद्ध कराया जा रहा है।

दोनों कार्यकर्ता वोटर लिस्ट से मिलान कर रही हैं कि गांव का कौन सा व्यक्ति प्रथम डोज कोविड टीकाकरण से वंचित है। उसे सूचीबद्ध करते हुए टीकाकरण सत्र पर जाकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। द्वितीय डोज टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है।

दूसरी डोज भी जरूर लगवाएं

डिप्टी सीएमओ ने कहा है कि जो लोग प्रथम डोज कोविड टीकाकरण करा लिए हों वह समय से दूसरी डोज भी जरूर लगवा लें। कोरोना से बचने के लिए दोनो डोज लगवाना बहुत जरूरी है। पहली डोज लगवा कर दूसरी डोज को कतई नजरंदाज न करें।

18 नवम्बर को चलेगा महाभियान

यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए 18 नवम्बर को महाभियान चलेगा। इस दिन 66 हजार लोगों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Related News