घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों को लगाया जा रहा कोविड का टीका

img

महराजगंज ॥ घर-घर जाकर 15-18 वर्ष तथा पात्र व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। सभी पाजिटिव मरीजों को आरआरटी द्वारा दवाएं पहुँचाई जा रही है। कांट्रैक्ट टेस्टिंग पर भी विशेष जोर है। इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा इंडो-नेपाल बार्डर पर सैंपलिंग करायी जा रही है। 15-18 वर्ष के स्कूली बच्चों को कोविड का टीका लगाने के लिए स्कूलों में टीम भेजी जा रही है।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ जरूर रहें हैं लेकिन पहलीलहर जैसी गंभीर स्थिति संक्रमितों में इस बार नहीं देखी जा रही है ।

बहुत से लोगों में तो कोई खास लक्षण भी नजर नहीं आ रहे हैं, फिर भी उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है । ऐसी स्थिति में घर पर ही रहकर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए और स्वास्थ्य महानिदेशालय से जारी दवाओं का सेवन करते हुए कोरोना को आसानी से मात दिया जा सकता है।  इसके साथ ही सरकार द्वारा कोविड की जांच, उपचार और रेफर के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर से संक्रमितों की निगरानी की जा रही है और जरूरी परामर्श भी दिए जा रहे हैं ।

सीएमओ ने कहा कि महानिदेशालय ने इस बार कोविड को मात देने के लिए समिति द्वारा निर्धारित दवाओं की सूची जारी करने के साथ ही कोरोना से निपटने के लिए की गईं तैयारियों और बरती जाने वाली सावधानियों का भी जिक्र किया है। जिले में इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर से होम आइसोलेशन के पात्र मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है।

किसी होम आइसोलेटेड मरीज के लक्षण युक्त हो जाने या उसे चिकित्सकीय सहायता की जरूरत होने पर इलाज व संदर्भन की सुविधा मिल रही है । इसके अलावा जन सामान्य को कोविड से बचाव के उपायों, कोविड की जांच व इलाज की उपलब्ध सेवाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है । चिकित्सीय सलाह की सुविधा पूरे समय के लिए उपलब्ध है ।

टेली कंसंलटेशन के माध्यम से घर पर ही अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मुफ्त कंसल्टेंसी की सुविधा दी जा रही है । सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त कोविड टीकाकरण किया जा रहा है । नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त कोविड जांच और लक्षण युक्त व्यक्तियों के लिए उपचार की सुविधा मौजूद है ।

Related News