Covid vaccine: सरकारी कर्मचारियों को 23 अगस्त तक मुफ्त लगेगी एहतियाती डोज

img

कुशीनगर। सरकारी कर्मचारियों को कोविड टीके की एहतियाती डोज लगाने के लिए मंगलवार से अभियान शुरू कर दिया गया है। यह अभियान 23 अगस्त तक चलेगा, जिन कर्मचारियों को कोविड टीके (Covid vaccine) का दूसरी डोज लगे छह माह बीत चुके हैं, उन सभी कर्मियों को प्रिकाॅशनरी डोज लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) व डिप्टी सीएमओ डाॅ.संजय गुप्ता ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समस्त सरकारी सेवारत कर्मियों का प्रिकाॅशनरी डोज से आच्छादन किया जाना है। इसके 16 से 23 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

ऐसे में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त ऐसे वयस्क नागरिक जो कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) की दूसरी डोज प्राप्त करने की तिथि से छह महीने अथवा 26 सप्ताह की अवधि पूर्ण कर चुके हैं वह सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर निःशुल्क प्रिकाॅशनरी डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए सभी पात्र लोगों को प्रिकाॅशनरी डोज से आच्छादित करने की आवश्यकता है।

कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित

इसी क्रम में 23 अगस्त तक अभियान चलाकर जिले के राजकीय कार्यालयों में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित कर छूटे हुए समस्त सेवारत सरकारी कर्मचारियों को प्रिकाॅशनरी डोज से आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे राजकीय कार्यालय जहां कर्मियों की न्यूनतम संख्या 100 या इससे अधिक है , वहां कार्य स्थल पर कोविड टीकाकरण (Covid vaccine) सत्र आयोजित कर प्रिकाॅशनरी डोज लगाए जाएंगे जबकि 100 से कम कर्मियों की संख्या वाले कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों के लिए नजदीक के राजकीय कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर प्रिकाॅशनरी डोज लगाया जाएगा। डीआईओ ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न ब्लाॅक मुख्यालय पर राजकीय कर्मियों को प्रिकाॅशनरी डोज लगाया गया।

प्रिकाॅशनरी डोज लगवाने वाले वैक्सीन स्टोर मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी थी कि 16 से राजकीयकर्मियों को एहतियाती डोज लगेगा। वह एहतियाती डोज का टीका लगवा लिए। डीआईओ ने जन सामान्य से अपील की है कि टीके की सभी डोज लेने के बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। जब भी बाहर निकले तो माॅस्क लगाएं। भीड़ भाड़ से बचें। सुमन-के विधि से हाथ धुलते रहें। डीआईओ ने बताया कि जिले में 16 अगस्त दोपहर तक करीब 2.16 लाख लोगों को एहतियाती डोज लगाया जा चुका है। (Covid vaccine)

Janmashtami 2022: कल मनाई जाएंगी जन्माष्टमी, पूजा के लिए ये 44 मिनट हैं बेहद खास

भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के भाई के घर हुई लाखों की चोरी

Motorola Moto Tab G62: 10 इंच से भी बड़ी है की स्क्रीन, 7700mAh बैटरी से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

 

Related News