img

वडोदरा। गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से तो समस्या बढ़ी ही साथ अब लोगों को मगरमच्छों से भी जूझना पड़ रहा है। दरअसल गुजरात के वडोदरा शहर में मगरमच्छों के रिहायशी इलाकों में घुसने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि गुजरात की अलग-अलग नदियों में सैकड़ों मगरमच्छ मौजूद हैं और इन दिनों अभी नदियां उफान पर हैं। यही वजह है कि मगरमच्छ नदियों से निकला कर रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं।

रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ के घुसने के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि वडोदरा में विश्वामित्र नदी के तट के पास लोग रहते हैं और वहां पर लगभग 250 मगरमच्छ रहते हैं। ऐसे में लोगों ने शिकायत की है कि आए दिन मगरमच्छ उनके घरों में घुसने का प्रयास करते हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वन्यजीव विभाग ने ऐसे मगरमच्छों को पकड़ने के लिए टीमों को तैनात किया है। दरअसल, भारी वर्षा के बाद नदी में बाढ़ आने की वजह से मगरमच्छ आसपास के इलाके में सुरक्षित स्थान ढूंढते हुए कई किलोमीटर तक चलते रहते हैं।

इस दौरान वो ड्रेनेज लाइनों में घुस जाते हैं और इसी के सहारे रिहायशी इलाके में भी पहुंच जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस सप्ताह की शुरुआत में, तापी नदी पर बने उकाई बांध से कम से कम 60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था क्योंकि इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी ऐसे में ये नदी भी अपने उफान पर है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में जम्बूवा गांव से एक बड़े मगरमच्छ को सड़क पार करते हुए देखा गया था। मगरमच्छ के दिखने के बाद आस पास के इलाकों में दहशत फ़ैल गई।

Watch Video: पिता को ट्रेन चलाते देख खिलखिलाने लगा बच्चा

पांचवी मंजिल से गिर रही बच्ची को हवा में ही किया कैच, लोग बोले ‘सुपर हीरो’

--Advertisement--