Cricbuzz : लगातार नाकाम हो रहा ये बल्लेबाज, अब हमेशा के लिए भारतीय टीम से कट जाएगा इसका पत्ता

img

टीम इंडिया तथा श्रीलंका के मध्य 12 मार्च से दूसरा दिन रात्रि टेस्ट मैच (Cricbuzz) खेला जा रहा है। जिसमें एक बार फिर श्रीलंकाई टीम ताश के भांति गिरती नजर आ रही है। मगर टीम इंडिया भी इस मैच में बहुत बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर रही है। ऐसे में भारतीय टीम में एक ऐसा बल्लेबाज है, जो निरंतर फ्लॉप प्रदर्शन कर रहा है। माना जा रहा है कि इस क्रिकेटर के लिए यह टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मैच होगा। आइए जानते हैं इस क्रिकेटर के बारे में।

mayank agrawal manish panday - Cricbuzz

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं। वह श्रीलंका के विरूद्ध निरतंर फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस वजह से चयनकर्ता भी इस खिलाड़ी के बारे में सोचने पर मजबूर हो गए हैं। और यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं। जिनका क्रिकेट करियर इस श्रृंखला के बाद पूरी तरह से थम सकता है। इस क्रिकेटर को श्रीलंका के विरूद्ध तीन पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, मगर यह खिलाड़ी 4 में से 1 में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सका। (Cricbuzz)

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल को ईशान किशन के इंजर्ड होने की वजह से श्रीलंका के विरूद्ध रोहित शर्मा ने अपने साथ ओपनिंग पर उतारा था। मगर मयंक रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इन्होने श्रीलंका के विरूद्ध तीनों पारियों में क्रमशः 33, 4 और 22 रन ही बनाए। ऐसे में अब इनकी भारतीय टीम से छुट्टी होनी तय है। (Cricbuzz)

US में तो 50 पर्सेंट महंगा हुआ पेट्रोल भारत में सिर्फ 5 प्रतिशत: भारतीय पेट्रोलियम मंत्री

युद्ध में रूस ने यूक्रेन के शहर खारकीव में मचाई भयंकर तबाही, अमेरिकी पत्रकार ने गंवाई जान

‘ The Kashmir Files ‘ देख सीएम खट्टर बोले- वर्तमान पीढ़ी भी इस जीवंत फिल्म को देखे और समझे

Related News