Cricket: कोहली ही नहीं बल्कि इन क्रिकेटरों के साथ भी हुआ अन्याय, इस तरीके से छीन ली गई थी कप्तानी

img

अगर कोई टीम बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो सारी की सारी जिम्मेदारी कप्तान की होती है। कभी-कभी उन्हें कप्तान के ओहदे से हटा भी दिया जाता है। क्रिकेट (Cricket) में ऐसा कई मर्तबा देखा गया है, जब कप्तान को बेकार प्रदर्शन के कारण अचानक कप्तानी से हटा दिया गया और सभी को हैरान कर दिया। आज हम ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के बारे में जानेंगे जिनकी कप्तानी अचानक छिन गई।

kohli- Cricket

पहला क्रिकेटर

स्टीफन फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (Cricket) के लिए सबसे लंबे समय तक टीम की कप्तानी की। आगे बढ़ते हुए जब बोर्ड ने रॉस टेलर को न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया तो उन्हें अचानक कप्तानी से हटा दिया गया। यह मामला काफी समय तक खबरों में रहा।

दूसरा क्रिकेटर

लिस्ट में अगला नाम आता है इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट (Cricket) लेजेंड एलिस्टर कुक का। जिस प्रकार कुक का टेस्ट क्रिकेट में भौकाल था, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इसके उल्टा रहा। कुक की कप्तानी में 6 में से 5 सीरीज में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा था। कुक को भी अचानक कप्तानी से हटा दिया गया।

तीसरा क्रिकेटर

एक मशहूर (Cricket) खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट और 97 वनडे मैच खेले थे, किम ह्यूज। किम को जब कप्तानी मिली थी उसके कुछ ही वक्त बाद उनको इस पद से हटा दिया गया था। इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बहुत बेकार रहा था।

चौथा क्रिकेटर

विश्व के सबसे महान बैट्समैन तेंदुलकर बहुत कामयाब क्रिकेटर (Cricket) थे यह सब जानते है, किंतु कप्तानी को लेके वह उतने सफल साबित नही हुए थे। 1997 में श्रीलंका के विरूद्ध हुए सीरीज में इंडिया का प्रदर्शन बेकार खराब रहा था जिसके बाद सचिन को कप्तानी से हटा दिया था।

दिल्ली में देर रात इस इलाके में चलने लगी गोलियां, फिर दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुशखबरी- इन 18 रेलगाड़ियों के जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, देखिए पूरी सूची

UP Elections 2022: लखनऊ में इस डेट को मेगा रैली करेंगे PM Modi, इतने लाख लोगों की भीड़ जुटाने का है प्लान

Related News