शख्स पर हमलावर हुआ मगरमच्छ, देखें कैसे बचाओ-बचाओ करके चिल्लाता हुआ भागा

img

ऑस्ट्रेलिया के चिड़ियाघर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ एक शख्स पर हमला कर देता है और उसे दौड़ा लेता है। मगरमच्छ के हमले कि चपेट में आय इस शख्स का नाम रॉबर्ट इरविन है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि ये शख्स मगरमच्छ के हमले का सामना करते हुए कैसे अपना बचाव करता है। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडिया ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में स्थित एक चिड़ियाघर का बताया जा रहा है। बता दें कि रॉबर्ट इरविन दिवंगत सेलिब्रिटी और क्रोकोडाइल हंटर स्टीव इरविन के बेटे हैं।

Crocodile

वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि मगरमच्छ ने कैसे रॉबर्ट इरविन पर अटैक करता है। कैसे मगरमच्छ ने अपना जबड़ा बेहद डरावने तरीके से फाड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये मगरमच्छ ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक चिड़ियाघर में रखा गया है। बताया जा रहा है कि जब रॉबर्ट इरविन यह चेक करने का प्रयास करते हैं कि मगरमच्छ कैस्पर आराम से अपने नए बाड़े में बस गया है या फिर नहीं। इसी दौरान मगरमच्छ उन पर अटैक कर देता है।

 

मगरमच्छ अपने सामने परोसे गए खाने को नजरअंदाज करते हुए रॉबर्ट इरविन की तरफ दौड़ पड़ता है। इस घटना का के फुटेज भी रॉबर्ट इरविन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान रॉबर्ट को खुद को बचाने के लिए अपनी टीम से बचाओ-बचाओ बोल बोल कर जोर से चिल्लाते हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए रॉबर्ट ने लिखा है कि हम मगरमच्छों के साथ प्राकृतिक व्यवहार को प्राथमिकता देते हैं लेकिन हमारे लिए सुरक्षा भी अहम है।

Related News