चरणजीत सिंह चन्नी की रैली में नहीं जुटी भीड़, खाली कुर्सियां देख रिश्तेदारों से मिलने पहुंच गए CM

img

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। उनकी रैलियों में भी भीड़ नहीं जुट रही है जिसने उनकी चिंता को बढ़ा दिया है। इसका एक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब सीएम चरणजीत चन्नी पंजाब के गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे लेकिन वहां उन्हें सुनने के लिए कोई आया ही नहीं।

CHARANJIT SINGH CHANNI

रैली स्थल पर रखी कुर्सियां खाली पड़ी थी। जब मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को हैलीपैड पर ही इसकी सूचना मिली तो वह कार्यक्रम स्थल पर जाने की बजाय हेलीपैड से ही अपने रिश्तेदारों के घर चले गए। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी को अपनी कई रैलियों में बेरोजगार टीचर्स के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से गुरदासपुर में रैली करने का निर्णय लिया गया था। इस रैली को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी संबोधित करने वाले थे। उन्हें रैली स्थल पर 12 बजे पहुंचना था।चरणजीत सिंह चन्नी तय समय पर गुरदासपुर में पहुंच गए लेकिन हेलीपैड पर ही उन्हें बता दिया गया कि पंडाल खाली है। इस पर उन्होंने वहां जाने की बजाय अपने रिश्तेदारों के घर जाना बेहतर समझा।

Related News