छत्तीसगढ़ में शहीद हुआ झारखंड का सीआरपीएफ अधिकारी

img

छत्तीसगड़॥ लोहरदगा में नक्सलियों द्वारा आईईडी धमाके के बाद कोबरा के दो जवानों के घायल होने के एक दिन बाद, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक कमांडेंट के रूप में तैनात झारखंड निवासी आज सुबह शहीद हो गया।

Shanti Bhushan Tirkey

शहीद अफसर की पहचान शांति भूषण तिर्की के रूप में हुई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनका पैतृक गांव राज्य के किस हिस्से में स्थित है। घटना में उनके साथ आए सीआरपीएफ जवान अप्पा राव घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 168वीं बटालियन की ‘एफ’ कंपनी से सीआरपीएफ की टीम आज सुबह रोड ओपनिंग ड्यूटी के लिए रवाना हुई. बसागुडु थाना क्षेत्र के पुतकेल गांव से कुछ मीटर की दूरी पर डोंगलचिंटा नाले के पास सुबह करीब साढ़े नौ बजे विद्रोहियों ने पार्टी पर घात लगाकर हमला किया।

विद्रोहियों ने पार्टी पर गोलीबारी कर दी। सूत्रों ने कहा कि टिर्की को पहली बार झटका लगा क्योंकि जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। सीआरपीएफ जवानों की मुंहतोड़ प्रतिक्रिया ने विद्रोहियों को पीछे हटने और जंगलों में खिसकने के लिए मजबूर कर दिया।

आपको बता दें कि बीते वर्ष दिसम्बर महीने में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जनपद में नक्सलियों के साथ हुई झड़प में CRPF के जवानों की मौत हो गई थी. शहर के पुलिस अफसरों ने बताया था कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पालाचलमा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में CRPF के 208 कोबरा बटालियन के जवान विरेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई थी।

Related News