हैदराबाद VS चेन्नई- इन 3 कारणों से CSK को मिली करारी हार!

img

नई दिल्ली॥ कल CSK को निरंतर तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, SRH के सामने चेन्नई की हार के 3 बड़े कारणों के बारे में।

CSK IPL

चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज शेन वॉटसन का IPL-2020 में खराब फॉर्म जारी है। इसके चलते हैदराबाद के विरूद्ध एक बार फिर वॉटसन का बल्ला नहीं चला और वह 6 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर SRH के बॉलर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने।

एक वक्त पर SRH की टीम 16 ओवर में 111-4 के स्कोर पर सन्घर्ष कर रही थी। उसके बाद चेन्नई के बॉलर्स में डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी का नजारा पेश किया, जिसकी वजह से आखिर के 4 ओवर्स में SRH के बल्लेबाजों ने 53 रन बना डाले।

CSK के कप्तान धोनी इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहते थे, मगर ऐसा हो न सका और SRH के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस फतेह कर पहले बैटिंग का फैसला किया, जिसके वजह से 165 रनों का पीछा करते हुए CSK की टीम सफल नहीं हो सकी।

 

Related News