CTET 2020: फिर बढ़ी सीटेट आवेदन की Last Date, जानिए पूरी Details

img

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 9 मार्च की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आवेदक फीस भुगतान 13 मार्च तक कर सकते हैं.CBSE ने CTET आवेदन की अंतिम तारीख फिर से आगे बढ़ाया है, इससे पहले भी सीबीएसई ने सीटेट आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 2 मार्च किया था जबकि फीस भरने की अंतिम तारीख 5 मार्च 2020 थी. अब ये बढ़ाकर नौ मार्च कर दी गई है.


सीटेट के लिए (CTET Online Form Last Date 2020) आवेदन अब 9 मार्च 2020 रात 12 बजे तक कर सकते हैं. आवेदक 13 मार्च की दोपहर 3.30 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं. फीस भुगतान का फाइनल वेरिफिकेशन 16 मार्च दोपहर 3.30 बजे तक किया जा सकता है. अगर आवेदकों को अपने फॉर्म में कोई सुधार करना है तो ये करेक्शन 24 मार्च तक किया जा सकता है. सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि 24 मार्च की तय‍ तिथ‍ि के बाद किसी भी तरह का करेक्शन नहीं किया जा सकेगा.

बता दें कि अगर फीस जमा करने के बाद भी कनफर्मेशन पेज नहीं खुल रहा है तो आवेदक Deputy Secretary (CTET), CBSE के पास 17 मार्च से 24मार्च तक संपर्क कर सकते हैं. अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क करें. इसके लिए आवेदकों को अपने साथ भुगतान का सबूत जैसे ई-चालान आदि साथ ले जाना होगा.

गौरतलब है कि सीबीएसई सीटेट 2020 परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को पूरे देश में होगा. इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 112 शहरों में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी. इसकी अंतिम तिथ‍ि पहले दो मार्च थी जिसे बढ़ाकर अब नौ मार्च कर दिया गया है. अभ्यर्थी यहां दिए गए लिंक से वो नोटिस पढ़ सकते हैं.

PM मोदी के इस ट्वीट के बाद फेसबुक, ट्विटर की बढ़ी सिरदर्दी, लग सकता है बड़ा झटका

Related News