CUET 2022 : NTA ने जारी की नोटिस, जानें एक्जाम डेट, Celebs and Patterns

img

नई दिल्ली। देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश लेने के रास्ते को आसान करने के लिए अब NTA एक एंट्रेस टेस्‍ट का आयोजन करेगा। इस टेस्ट को सेंट्रल यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेस टेस्‍ट (CUCET) या सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्‍ट (CUET) नाम दिया गया है।

cucet

अभी तक विभिन्न यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों को अलग-अलग परीक्षा देनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब जो भी छात्र इस वर्ष से आयोजित होने वाली NTA CUET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह सभी जरूरी जानकारियां इसकी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर चेक कर लें।

मिली जानकारी के मुताबिक CUCET प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जायेगा। पहली शिफ्ट में अभ्यर्थी एक भाषा, दो डोमेन-स्‍पेसिफिक पेपर और सामान्य परीक्षा देंगे। वहीं, दूसरी शिफ्ट में अभ्यर्थी शेष चार डोमेन-स्‍पेसिफिक सब्‍जेक्‍ट और फ्रेंच, अरबी, जर्मन आदि समेत किसी एक वैकल्पिक भाषा की परीक्षा देंगे।

पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) भी होंगे। स्किल असेसमेंट टेस्ट में लिखित परीक्षा, कम्‍यूनिकेशन स्किल और लॉजिकल रीज़निंग की परीक्षा ली जाएगी। कोर्स के अनुसार, एग्‍जाम का पैटर्न अलग-अलग होगा जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त की जा सकेगी।

Related News