CUET-PG 2022:  इस डेट को होगा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट,  शुरू हो गई आवेदन  प्रक्रिया

img

नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। ये जानकारी खुद यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दी है।  उन्होंने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए CUET-PG 2022 टेस्ट जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 मई से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

cuet-pg 2022

इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्हें इस वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी मिल जाएगी। बता दें कि यूजीसी ने इस साल से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) आयोजित कराने का निर्णय लिया  है।

यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि ये यह फैसला तब आया है जब हफ्तों पहले यूजीसी प्रमुख ने घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी के अंक अनिवार्य होंगे न कि 12वीं कक्षा के अंक और केंद्रीय विश्वविद्यालय भी अपने न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं।  यूजीसी के चेयरमैन का कहना है कि एकेडमिक सेशन 2022 से पीजी दाखिलों के लिए भी सीयूईटी आयोजित की जाएगी।

ये परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी और आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 मई को शुरू हो गई है जो 18 जून तक चलेगी। सीयूईटी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जो अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से करायी जाएगी। सीयूईटी-स्नातक के लिए अभी तक 10.46 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 22 मई निर्धारित की गई है।

Related News