CUET UG Admit Card 2022: इसी हफ्ते जारी होगा सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड, जानें DOWNLODE करने का पूरा तरीका

img

नई दिल्ली। CUET UG Admit Card को लेकर छात्राओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। बताते चलें कि, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2022 की प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होनी है। स्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है। cuet.samarth.ac.in पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

CUTE2022

बता दें कि 12वीं की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन मिल सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसका डायरेक्ट लिंक सरकारी नौकरी के पेज पर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

बता दें कि 12वीं की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन मिल सकेगा। दरअसल, इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी व कई प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2022 के लिए 9 लाख 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

CUET UG Admit Card 2022: CBT मोड में होगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाना है। इसके लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स अपने पास अप्लीकेशन नंबर तैयार रखें। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। CUET (UG) का आयोजन CBT मोड में किया जाएगा।

 

Related News