CWG 2022 : लॉन बॉल और टेबल टेनिस में मिला गोल्ड, आज मुक्केबाजों से है देश को पदक की उम्मीद

img

CWG 2022। कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने भारत के लिए पदक जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित किया है अब तक भारत के खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम में कुल 18 पदक जीते हैं 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये हैं, जिसमें से 10 पदक वेटलिफ्टिंग में जीते हैं (CWG 2022) में आज सातवें दिन भारतीय मुक्केबाजों से देश को पदक की उम्मीद है। बतादें की, बुधवार के दिन भारत के खिलाड़ियों ने कुल 5 पदक पर कब्जा किया था। आज 4 बॉक्सर क्वॉर्टरफाइनल खेलेंगे और जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. देश को हिना दास से भी पदक की उम्मीद हैं। (CWG 2022 )

भारत को लॉन बॉल और टेबल टेनिस में मिला गोल्ड और वेटिलिफ्टिंग में सिल्वर

टेबल टेनिस में रहा जलवा

कल भारत की पुरुष टीम ने सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया है। आखिरी मुकाबले में हरमीत देसाई ने भारत को 11-8,11-5,11-6 से जीत दिलायी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस का ये तीसरा गोल्ड मेडल है। 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी टेबल टेनिस में गोल्ड आया था। (CWG 2022 )

लॉन बॉल में गोल्ड ने बढ़ाया मान

कॉमनवेल्थ गेम 2022 मे लॉन बॉल में भारत ने 17-10 से साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार गोल्ड हासिल किया पिंकी, लवली चौबे, नयनमोनी और रुपा रानी की चौकड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर कमाल कर दिया है। (CWG 2022 )

वेटलिफ्टिंग में विकास ने दिलाया सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम में भारत के बेटों ने भी अपना दम दिखाया और भारत के विकास ठाकुर ने 96kg वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। स्नैच में विकास ठाकुर ने 155kg का भार उठाया। जब कि क्लीन एंड जर्क में 191 Kg का भार लिफ्ट किया। विकास ने कुल 346kg भार उठा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। (CWG 2022 )

Koffee With Karan 7 : रणवीर सिंह के इस एपिसोड में कई मसालेदार बातें आईं सामने

vitamin A : बच्‍चों को पिलाएं ‘ विटामिन ए ‘ की खुराक -सीएमओ

is raksha bandhan 2022 : जानिए राखी बांधने का शुभ मूर्त, तारीख, दिन और समय

 

Related News