Cyclone: इस राज्य की तरफ तेजी से आ रही आफत, कल मचा सकता है तबाही

img

खतरनाक चक्रवाती तूफान (Cyclone) यास तेजी से पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ने लगा है। अलीपुर मौसम विभाग क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि सबसे पहले पूर्व मेदिनीपुर के समुद्र तट से तूफान (Cyclone) के टकराने की आशंका है। उस समय इसकी गति 145 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

Cyclone

जानकारों ने बताया कि बीते वर्ष आए चक्रवात (Cyclone) अम्फन की तुलना में नया तूफान अधिक घातक हो सकता है। अगले 12 घंटे के दौरान चक्रवात की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी। इधर कोलकाता हावड़ा, हुगली, पूर्व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और बुधवार सुबह से ही भारी बारिश की संभावना है।

चक्रवात (Cyclone) की वजह से समुद्र का जल स्तर 20 मीटर ऊपर तक उठ सकता है, जो सबसे घातक हो सकता है। 27 मई तक इसका असर रहेगा। इस बीच सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य सचिवालय नवान्न और अन्य संबंधित जगहों पर कंट्रोल रूम खोल दिए गए हैं, जहां से पूरी परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है।

पनियरा स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक ने किया कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण

नाबालिग ने Social Media फ्रेंड्स से पिस्टल खरीदने की इच्छा जताई, 36 हजार गवां बैठा

मुनमुन दत्ता के बाद बुरी फंसी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, जानें क्यों हो सकती हैं गिरफ्तार

America, इजरायल को क्यों देता है पैसे और इनका वो क्या करता है, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Related News