बिहार में दानवराज, हर दिन सामने आ रहे रेप के 50 मामले – तेजस्वी यादव

img

हैदरबाद रेप केस के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है, वहीं इसको लेकर राजनीति भी कम होते नहीं दिख रही है. बता दें कि हर तरफ आरोपियों को फांसी देने की मांग उठाई जा रही है. वहीं सरकार पर आरोप लग रहा है कि वो देश में लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल नहीं तैयार कर सकी है. वहीं अब राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर नीतीश कुमार सरकार को घेरा है.

आपको बता दें कि बिहार के बक्सर में एक लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी, फिर युवती को जला दिया गया था. हैदराबाद की तरह ही हुई इस घटना ने भी देश को हिलाकर रख दिया है. तेजस्वी यादव ने इस घटना के बाद कहा कि मैं हैदराबाद में हुई वेटरनरी महिला डॉक्टर की हत्या की निंदा करता हूं. हम चाहते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले.

राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना कहा, युवती से रेप के बाद गोली मारने और…

वहीँ नीतीश सरकार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि बिहार में कानून व्यवस्था नीतीश कुमार के राज में बदहाल हो रही है. हर दिन बिहार में 100 हत्याएं और 50 रेप के मामले सामने आ रहे हैं. बिहार सरकार बलात्कारियों को प्रोटेक्शन दे रही है. बिहार में दानव राज आ गया है. बिहार में महिलाएं डर में जी रही हैं. बिहार राज्य में पुलिस कुछ भी करने में असमर्थ है.

बता दें कि तेजस्वी ने कहा कि हालिया घटनाओं से हम बहुत चिंतित हैं. हर दिन अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री केवल अपनी ताकत पर ध्यान दे रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अहंकारी हो गए हैं. अपराधी आजाद घूम रहे हैं. बिहार का पूरा ढांचा ढह गया है.

Related News