खतरा बढ़ा : अमेरिका में मिला डेल्टा-3 वैरिएंट, भारत सतर्क, वैक्सीन भी होगी बेअसर

img

नई दिल्ली। अमेरिका में मिले डेल्टा-3 वैरिएंट ने दुनिया भर के लोगों को चिंता में डाल दिया है। पिछले कुछ सप्ताह में अमेरिका में कोरोना के नए मामले मिले हैं जिसे डेल्टा-3 वैरिएंट नाम दिया गया है। यह नया वैरियंट डेल्टा की तुलना में न सिर्फ सबसे ज्यादा फैलने की क्षमता रखता है बल्कि वैक्सीन ले चुके या फिर संक्रमित हो चुके व्यक्तियों को भी फिर से अपनी चपेट में ले सकता है। हालाँकि भारत में अभी तक डेल्टा-3 वैरियंट का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन जीनोम सीक्वेंसिंग कर नजर रख रही इन्साकॉग समिति ने देश में अलर्ट जारीकर दिया है।

delta 3

गौरतलब है कि अक्तूबर 2020 में महाराष्ट्र में सबसे पहले डबल म्यूटेशन मिला था जिससे डेल्टा और कप्पा वैरिएंट बाहर सामने आये थे। इसके बाद डेल्टा वैरिएंट से डेल्टा प्लस और एवाई 2 नामक दो और वैरिएंट मिले लेकिन इनके अधिक मामले सामने नहीं आए हैं। अब कोरोना का एक और डेल्टा-3 नामक वैरिएंट सामने आया है। यह वैरियंट अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में सामने आ रह है जिसे लेकर देश ही नहीं दुनिया भर के वैज्ञानिक चिंतित हो गए हैं।

डेल्टा-3 वैरियंट को लेकर नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी के वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया ने बताया कि वायरस में म्यूटेशन होने के बाद एवाई.3 वेरिएंट मिला है जिसे डेल्टा-3 नाम भी दिया है। अमेरिका में इस वैरियंट के मिलने के बाद भारत में काफी गहन निगरानी शुरू हो चुकी है। सामान्य व्यक्तियों के लिए बात करें तो यह समय पूरी तरह से सतर्क रहने का है। बता दें कि पिछले डेढ़ साल में भारत में ही 230 म्यूटेशन देखें जा चुके हैं। हालांकि इनमें से सभी ज्यादा नुकसान देने वाले नहीं है लेकिन कुछ डेल्टा बेहद चिंताजनक रहे जिसके कारण बीते अप्रैल और मई में भारत में तबाही मच गयी थी।

आंकड़ों की बात करें तो अभी तक दुनिया भर में 2,28,888 सैंपल की सीक्वेसिंग में डेल्टा वैरिएंट की मौजूदगी का पता चल चुका है। भारत में इस समय 90 फीसदी तक सैंपल में यही वैरिएंट मिल रहा है और इसकी वजह से ही दूसरी लहर का आक्रामक रूप देखने को मिला था। इससे निकले अन्य वैरिएंट की बात करें तो दुनिया भर में 348 सैंपल में डेल्टा प्लस, 628 में डेल्टा-2 (एवाई.2) और अब 2013 सैंपल में डेल्टा-3 (एवाई.3) की पुष्टि हुई है। यह सभी आंकड़े वैश्विक स्तर पर बनाए कोविड सीक्वेंसिंग के पोर्टल जीआईएसएआईडी पर मौजूद हैं।

Related News