खतरनाक विमान हादसा- आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, 11 फौजियों की मौत कई जख्मी

img

तुर्की में एक बार फिर बड़ा विमान हादसा हो गया है। जिसमें कई फौजियों की दर्दनाक हो गई है। विमान हादसा होने के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल है, तो वहीं सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने आनन फानन वहां बचाव दल भेज दिया है।

Helicopter crash

खबर के मुताबिक तुर्की के पूर्वी इलाके में आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें 11 फौजियों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इस बात की सूचना रक्षा मंत्रालय ने दी है। न्यूज रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीड़ितों में एक उच्च रैंक वाला अफसर भी शामिल है। हेलिकॉप्टर केकमीस नामक गांव के पास क्रैश हुआ है, ये स्थान ततवान शहर के पास मौजूद है। यहां मुख्य रूप से कुर्द आबादी रहती है।

इस प्रकरण में मंत्रालय ने बताया है कि 4 फरवरी को हेलिकॉप्टर बिंगोल प्रांत से ततवान की तरफ उड़ान भर रहा था, तभी दोपहर 2.30 बजे आस पास अफसरों का उससे संपर्क टूट गया। पीड़ितों में लेफ्टिनेंट जनरल ओस्मान इरबास का नाम शामिल है। मंत्रालय ने इस क्रैश को एक हादसा करार दिया है परन्तु अभी तक इसके पीछे का वास्तविक कारण पता नहीं चल सका है।

 

Related News