खतरनाक बम धमाके से दहले लोग, 53 के उड़ गए चिथड़े, पूरे देश में दहशत

img

अफगानिस्तान॥ राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में शनिवार को एक स्कूल के नजदीक हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या 53 से ज्यादा हो गई है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार धमाके में घटना स्थल पर 25 लोगों की मौत हो गई थी, बाकी लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि 100 अन्य लोग घायल हुए हैं।

Blast

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि शिया बहुल दस्त-ए-बारची इलाके में स्थित सैयद अल-शाहदा स्कूल के नजदीक हुए धमाके के स्थान पर एंबुलेंस पहुंची थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता गुलाम दस्तीगर नाजारी ने बताया कि नाराज भीड़ ने एंबुलेंस पर हमला किया और यहां तक कि स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई की। उन्होंने लोगों से सहयोग करने और एंबुलेंस को घटना स्थल पर जाने देने की गुहार लगाई है। अरियान और नाजारी ने कहा कि हमले में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अभी तक नहीं ली है लेकिन इससे पहले इसी शिया बहुल इलाके में हुए हमलों की जिम्मेदारी ISISI ने ली थी। ये अटैक यहां बचे पच्चीस सौ से तीन हजार अमेरिकी सैनिकों की औपचारिक वापसी शुरू होने के कुछ दिन बाद हुई है। अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की वापसी की घोषणा के बाद से आतंकी हमले बहुत बढ़ गए हैं।

Related News