Terror Attack से दहली दुनिया, 70 की दर्दनाक मौत, मचा बवाल

img

एक और देश में बड़ा आतंकी हमला (Terror Attack) हुआ है। अफ्रीकी मुल्क नाइज़़र में हुए एक टेररिस्ट अटैक में 70 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार दहशतगर्दों ने माली सरहद पर बसे दो गांवों पर अटैक किया,Terror Attack में 70 लोगों की मृत्यु हो गई। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

Terror attack
Terror attack

दहशतगर्दों ने जिस इलाके में आतंकी घटना को अंजाम दिया है उस जगह पर हिंसा और गृहयुद्ध के कारण साल 2017 से ही आपातकाल लगा हुआ है। दहशतगर्दों ने जिन दो गांवों को अपना निशाना बनाया है, उसमें टिल्लाबेरी इलाके के चोमोबांगोऊ और जारोमदारेय शामिल हैं। ये दोनों गांव माली की सीमा पर बसे हुए हैं। (Terror Attack)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की तादाद बढ़ भी सकती है। नाइजर की सरकार हमेशा से आरोप लगाती रही है कि माली के सशस्त्र गुट के सदस्य सीमा में घुसकर आतंकवादी घटना को अंजाम देते हैं। हालांकि माली की सरहद पर बसे दोनों गांवों पर हुए हमले को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। बता दें कि इस क्षेत्र में अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं।(Terror Attack)

आपको बता दें कि 27 दिसम्बर को नाइजर के पास स्थित नाइजीरिया में बोको हराम के हमले में करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी। बोरनो प्रांतीय सरकार के अनुसार आतंकी संगठन बोको हराम ने यहां के चार गांवों को अपना निशाना बनाया था। दहशतगर्दों ने बोरनो प्रांत में सबसे पहले अजारे नगर पर हमला किया और यहां पर सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों को अपना निशाना बनाया। इस दौरान फौजियों व हमलवारों के बीच काफी गोलीबारी हुई। इसके बाद हमलावरों ने शफ्फा में भी हमले किए।(Terror Attack)

Sara Ali Khan ने भाई इब्राहिम और दोस्तों संग किया ये काम, वायरल हुई ये तस्वीर
बंगाल फतह के लिए BJP पर चढ़ा बंगाली खुमार, पार्टी ने इन नेताओं को मैदान में उतारा
Related News