Dark Neck: गर्दन पर जमी जिद्दी मैल को साफ करने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे
- 77 Views
- Nisha Shukla
- August 5, 2022
- main slide गैलरी जीवनशैली
गर्मियों के मौसम में हमें स्किन का स्पेशन ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि इस मौसम में तेज धूप और पसीने की वजह से त्वचा में कालापन आने का जोखिम रहता है। हालांकि फेस को टैनिंग से बचाने के लिए लोग घूप में निकलने से पहले कई तरह की क्रीम लगाते हैं लेकिन गर्दन पर जमी गंदगी (Dark Neck) पर ध्यान नहीं देते हैं। गर्दन पर कालापन होने से चेहरे की खूबसूरती भी प्रभावित होती है। आइए जानते हैं गर्दन पर जमी मैच को हटाने के कुछ आसान और घरेलू उपाय।
नींबू और शहद
एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और इतनी मात्रा में शहद को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को गर्दन पर जमी मैल पर लगा लें। इसे लगाने से गर्दन पर जमी मैल (Dark Neck) साफ हो जाएगी और स्किन पर भी कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ेगा।
दूध, हल्दी और बेसन
इस खास पेस्ट को बनाने के लिए एक-एक चम्मच दूध और बेसन लें। अब उसमें चुटकी भर हल्दी डाल दें। इस पेस्ट को गर्दन के एफेक्टेड एरिया में लगाएं और सूखने के बाद गर्दन को हल्के से रगड़ते हुए साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक नियमित रूप से ऐसा करने पर जमी मैल हैट जाएगी और गर्दन भी चेहरे की तरह चमकने लगेगी। (Dark Neck)
नींबू और बेसन
एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को गर्दन में जमी मैल पर लगाएं और सूखे के बाद हल्के हाथ से रगड़ कर साफ कर लें।
दही और कच्चा पपीता
सबसे पहले कच्चे पपीते को अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें दही और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद पेस्ट को प्रभावित एरिया में लगाकर मसाज करें और फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाये तो इसे धो लें। रोजाना इसे लगाने से गर्दन की मैल छूटने लगेगी। (Dark Neck)
Moringa Benefits in Hindi: सहजन के ये फायदे सुनकर आप रह जाओगे दंग
Lucky Numbers of 6 August : इन तारीखों में जन्मे लोगों के लिए शुभ होगा कल का दिन
- 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की सुविधा निःशुल्क
- आये दिन फुंकते हैं ट्रांसफार्मर, कस्बा वासियों को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति, नगर वासियों में गहरा रोष
- Ola Electric Car : शानदार लुक के साथ 15 अगस्त को लॉन्च होगी ओला की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार
- Maharajganj News : Mega Camp में लगाए गए निःशुल्क एहतियाती डोज
- T20I World Cup final : ताहलिया मैकग्राथ ने16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 पार किए हैं और उसका औसत 10 से अधिक