लॉक डाउन में देश का बड़ा नेता कर रहा था दारू पार्टी, पकड़ा गया तो ताबूत में लेट गया

img

नई दिल्ली॥ पेरू देश से अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जहां तंतारा कस्बे के मेयर जेमिए रोलांडो ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने कोविड-19 से मरने का नाटक किया और ताबूत में लेट गए। मेयर जेमिए रोलांडो पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप है।

Capture

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेयर जेमिए रोलांडो ने लॉकडाउन के नियम तोड़कर मित्रों के साथ शराब पी। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। अफसरों ने बताया कि पुलिस तांत्रेरा शहर में सोमवार रात उन्हें अरेस्ट करने पहुंची थी। वह ताबूत में लेटे थे और उन्होंने मास्क लगा रखा था।

पुलिस ने बताया कि पेरू में मेयर ने अपने मित्रों के साथ शराब पीने के लिए कर्फ्यू, सोशल डेस्टेंसिंग और कानूनों का उल्लंघन किया। यही नहीं वह अरेस्ट होने के वक्त भी नशे में थे। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि वह और उसके दोस्त शराब कहां पी रहे थे।

पढ़िए-चीन से बॉर्डर पर टकराव में हिंदुस्तान के साथ आया अमेरिका, कही ये बात

अफसरों ने बताया कि जब पुलिस उन्हें अरेस्ट करने पहुंची तो वह तुरंत ही ताबूत में लेट गए और उन्होंने उस वक्त मास्क लगा रखा था। काफी ड्रामेबाजी के बाद मेयर को अरेस्ट कर लिया गया। स्थानीय लोगों ने पहले भी टॉरेस पर कोविड-19 के खतरे को गंभीरता से न लेने और शहर में सुरक्षा सावधानियों को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।

Related News